पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र, ध्यान भटकाने के लिए ले रहा भारत का नाम : विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र, ध्यान भटकाने के लिए ले रहा भारत का नाम : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बलूचिस्तान की घटनाओं के संबंध में पाकिस्तान के तमाम आरोपों को खारिज कर दिया।

वर्ल्ड प्री-एक्लेम्पसिया डे : गर्भावस्था में 'साइलेंट किलर' से सावधान, विशेषज्ञ से जानें लक्षण और बचाव

May 22, 2025 12:15 AM

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। हर साल 22 मई को विश्व प्री-एक्लेम्पसिया दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान होने वाली एक गंभीर अवस्था प्री-एक्लेम्पसिया के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसी कड़ी में समाचार एजेंसी आईएएनएस ने नोएडा स्थित सीएचसी भंगेल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. मीरा पाठक से विशेष बातचीत की। डॉ. पाठक ने प्री-एक्लेम्पसिया के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय बताए।

मदर्स डे विशेष: मां के किरदार में खूब पसंद की गईं फरीदा जलाल समेत ये अभिनेत्रियां

May 8, 2025 2:56 PM

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। मां के प्रेम और ताकत की बात असल जिंदगी में हो या फिल्मों में, हर जगह उसकी खूबसूरती अपनी चमक बिखेरने में कामयाब होती है। फिल्म इंडस्ट्री में बीते जमाने की ऐसी कई अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां का किरदार निभाकर ख्याति हासिल की। आज भी बरसों पुरानी फिल्मों को देखकर दर्शक बोल पड़ते हैं, ‘मां तो मां होती है...’

  • खुद को समझने के लिए ब्रेन मैपिंग का बढ़ा चलन, जानें क्या हैं इसके फायदे

    May 8, 2025 9:16 AM

    मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। आज के समय में लोग खुद को समझना चाहते हैं, वे जानना चाहते हैं कि उन्हें गुस्सा क्यों आता है, तनाव क्यों होता है या बार-बार मन में उदासी क्यों छा जाती है? ऐसे में ब्रेन मैपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जो हमारे दिमाग के अलग-अलग हिस्सों को स्कैन करके बताती है कि हम क्या महसूस कर रहे हैं और क्यों? इससे हमें अपनी भावनाओं को बेहतर समझने में मदद मिलती है। जो बातें हम खुद नहीं समझ पाते, वो ब्रेन मैपिंग बता देती है। हाल ही में मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी ब्रेन मैपिंग सेशन लिया था, जिसका अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

  • 'भारत स्टार्टअप यात्रा' में आपका स्वागत है, 'जहां विचार हाईवे पर चलते हैं और सपने इंजन को ईंधन देते हैं'

    May 5, 2025 1:51 PM

    नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। छोटे शहरों में भी नवाचार केंद्रों की चमक में एक शांत क्रांति हो रही है। फिल्म निर्माता और अभिनेता शशि वर्मा की नई निर्देशकीय प्रोजेक्ट 'भारत स्टार्टअप यात्रा' देश के अगले बड़े परिवर्तन को लेकर एक बड़ा सिनेमाई अभियान है।

  • समय के साथ भारतीय सिनेमा में बढ़ेगा टेक्नोलॉजी का समावेश : इजरायली एक्टर अकी अवनी

    May 1, 2025 6:13 PM

    मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को शुरू हुए 'वेव्स' सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से आए कलाकारों और अन्य मेहमानों ने आयोजन की तारीफ की। उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग की सराहना की। साथ ही इजरायली एक्टर अकी अवनी ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय सिनेमा में भी टेक्नोलॉजी का समावेश बढ़ेगा।

May 21, 2025 11:10 PM

Operation Sindoor : भारत की ढाल बने BSF के शूरवीर, ध्वस्त किए Pakistan के मंसूबे

आर.एस. पुरा, जम्मू-कश्मीर : 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की निर्ममता से हत्या कर दी, जिससे पूरे देश का खून खौल उठा। पूरा देश आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करने लगा। 6 और 7 मई की रात भारतीय ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की और सटीक वार कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को साफ संदेश गया कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया गया। जवाब में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलाबारी की। भारत में धार्मिक स्थलों, स्कूलों और रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी हमलों के केंद्र में जम्मू का आर.एस. पुरा सेक्टर भी रहा। हालांकि, बीएसएफ ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ ने न सिर्फ पाकिस्तान की चौकियों और आतंकी लॉन्चिंग पैड्स को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों का मनोबल पूरी तरह तोड़ दिया। IANS की टीम आर.एस. पुरा में बीएसएफ जवानों के बीच पहुंची। जवान आज भी पाकिस्तान के हर मंसूबे को चकनाचूर करने के लिए कमर कसे हुए हैं। उनका कहना है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नीति और संकल्प का प्रतीक है।

ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी को एक 'मलाल', बोलीं- पीएम मोदी क्यों नहीं थे हमारे वक्त, होते तो चुनौतियां आसान लगतीं

May 20, 2025 2:23 PM

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। भारत की प्रथम महिला ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी को एक मलाल है। वो ये कि उनके वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों सत्ता की बागडोर नहीं संभाल रहे थे। मल्लेश्वरी ने कहा, "मुझे पीएम मोदी से ईर्ष्या होती है। ईर्ष्या इस बात की कि आखिर वो हमारे समय में क्यों नहीं थे? काश! अगर वो हमारे समय में होते, तो जिन चुनौतियों का सामना हमें करना पड़ा था, वो शायद नहीं करना पड़ता।"