May 21, 2025 11:10 PM
आर.एस. पुरा, जम्मू-कश्मीर : 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की निर्ममता से हत्या कर दी, जिससे पूरे देश का खून खौल उठा। पूरा देश आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करने लगा। 6 और 7 मई की रात भारतीय ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की और सटीक वार कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को साफ संदेश गया कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया गया। जवाब में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलाबारी की। भारत में धार्मिक स्थलों, स्कूलों और रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी हमलों के केंद्र में जम्मू का आर.एस. पुरा सेक्टर भी रहा। हालांकि, बीएसएफ ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ ने न सिर्फ पाकिस्तान की चौकियों और आतंकी लॉन्चिंग पैड्स को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों का मनोबल पूरी तरह तोड़ दिया। IANS की टीम आर.एस. पुरा में बीएसएफ जवानों के बीच पहुंची। जवान आज भी पाकिस्तान के हर मंसूबे को चकनाचूर करने के लिए कमर कसे हुए हैं। उनका कहना है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नीति और संकल्प का प्रतीक है।